Woman commits suicide by hanging herself, upset due to neighbors harassment, body sent for postmortem

घटनास्थल के बाद परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उरई में पड़ोसी की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने घर के कमरे में लगे हुक से रस्सी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। परिजन जब उसके कमरे में पहुंचे, तो फंदे पर शव लटका देखा। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के अमीसा गांव निवासी श्याम बाबू की पत्नी श्यामबाई (60) ने 26 अगस्त की दोपहर घर के कमरे में लगे हुक से रस्सी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। पति श्याम बाबू ने आरोप लगाते हुए बताया कि 16 अगस्त को उसका पड़ोसी उसके घर में घुस आया था।

उसकी पत्नी श्यामबाई से अभद्रता की थी। जब रात में उन्होंने इसका विरोध किया, तो वह 17 अगस्त को फिर आया और उसने खाना खाने के दौरान उनका खाना फेंक दिया। गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी। तभी से महिला परेशान चल रही थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें