'Many dissidents of BJP are in contact with us', Jaivardhan Singh said- Congress will win more than 170 seats

शिवपुरी पहुंचे जयवर्धन सिंह का स्वागत किया गया।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के कई असंतुष्ट नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं। चुनाव के नजदीक होने के कारण ऐसे बयान भाजपा की चिंता बढ़ा सकते हैं। 

बता दें कि शिवपुरी जिले के बदरवास में एक रोड शो करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में जयवर्धन सिंह से जब यह पूछा गया कि शिवपुरी जिले के कई असंतुष्ट भाजपा नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। आने वाले समय में और कौन-कौन से नेता आपके संपर्क में हैं। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में कई असंतुष्ट भाजपा नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं। जयवर्धन सिंह ने कहा कि असंतुष्ट भाजपा नेता ऐसे दल में आना चाह रहे हैं यहां पर निष्पक्षता से काम होता हो और कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाती हो।

कांग्रेस को 170 से ज्यादा सीटें मप्र में मिलेंगी

पत्रकारों से चर्चा में जयवर्धन सिंह ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 170 से ज्यादा सीटें मप्र में मिलेंगी। उन्होंने कहा कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार के दौरान आम जनता ने इस बात को महसूस किया है कि 15 महीने के कांग्रेस शासन काल के दौरान अच्छे काम हुए। जयवर्धन सिंह ने कहा कि इन 15 महीना के अच्छे काम को देखते हुए उन्हें विश्वास है कि जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में कमलनाथ जी को पूरे 5 साल का मौका देगी।

जीतने वाले को मिलेगा टिकट

मीडिया से बातचीत के दौरान जयवर्धन सिंह ने कहा कि हर कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अधिकार है। जब पत्रकारों ने जयवर्धन सिंह से पूछा कि पुराने कांग्रेसी इस तरह की मांग कर रहे हैं कि जो नए भाजपाई आए हैं उन्हें टिकट न दिया जाए। इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कांग्रेस ने टिकट के लिए एक प्रक्रिया बनाई है। इसमें एआईसीसी के अलावा स्क्रीनिंग कमेटी और प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता रहेंगे। जो ज़िताओ उम्मीदवार होगा उनके तीन नामों का पैनल बनेगा। इसमें सर्वे की रिपोर्ट भी देखी जाएगी। इसलिए कांग्रेस में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *