
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सागर में दलित युवक की हत्या के मामले में खुरई से विधायक और नगरीय प्रशसन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने रविवार को भोपाल में सफाई देते हुए कांग्रेस पर निशाा साधा। मीडिया से बातचीत में भूपेंद्र सिंह ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। सब कार्रवाई कर ली गई है।
मंत्री ने मायावती, मल्लिकार्जुन और कमलनाथ के ट्वीट पर कहा कि यह कोई जातिगत उत्पीड़न नहीं है। कोई अत्याचार जैसी स्थिति नहीं थी। यह दो पक्षों का पहले से विवाद था। इसी विवाद को लेकर ही झगड़ा हुआ था और फिर यह घटना हुई।
उन्होंने कांग्रेस समेत सवाल उठाने वाले नेता पर घटना पर राजनीति करने का आरोप लगाया। इस घटना से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने को लेकर मंत्री ने कहा कि क्या हुआ क्या नहीं यह तो जांच में साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दो पक्षों का विवाद है। जो पहले से ही कोर्ट में चल रहा था।