
समाजवादी पार्टी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों का उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी करने का दौर जारी है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें सीधी जिले के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है।
समाजवादी पार्टी ने सीधी जिले की धोहनी विधानसभा सीट से विश्वनाथ सिंह मरकाम और चितरंगी विधानसभा सीट से श्रवण कुमार गोंड को प्रत्याशी घोषित किया है। इससे पहले सपा ने चार प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी। इसमें निवाड़ी विधानसभा से पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव, छतरपुर के राजनगर से बृजगोपाल पटेल, दतिया के भांडेर से सेवानिवृत्त जज आरडी राहुल और भिंड के मेहगांव से बृजकिशोर सिंह गुर्जर को उम्मीदार घोषित किया है।