MP News: 24 hours after CM's announcement, notification issued to make Pandhurna the 54th district

मंत्रालय भवन, वल्लभ भवन, भोपाल
– फोटो : File

विस्तार


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एलान के 24 घंटे बाद ही राज्य सरकार ने पांढुर्णा को नया जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पांढुर्णा को छिंदवाड़ा से काटकर अलग किया गया है। यह प्रदेश का 54वां जिला होगा। इसका मुख्यालय पांढुर्णा में रहेगा। इसके लिए एक महीने में दावे और आपत्तियां आमंत्रित किए गए हैं।

राज्य शासन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पांढुर्णा जिले में पांढुर्णा और सौंसर तहसील के कुल 137 पटवारी हलके शामिल किए गए हैं। इनमें पांढुर्णा के 74 और सौंसर तहसील के 63 पटवारी हलके शामिल हें। पांढुर्णा जिले में दो विधानसभा क्षेत्र सौंसर ओर पांढुर्णा होंगे। यह परिवर्तन सुविधाजनक प्रशासन की दृष्टि से किया गया है। नोटिफिकेशन पर दावे और आपत्तियां देने के लिए 30 दिन तक का समय दिया गया है।

गुरुवार को की थी घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को छिंदवाड़ा के सौंसर में जामसांवली हनुमान मंदिर में श्री हनुमान लोक का भूमिपूजन किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते पांढुर्णा को नया जिला बनाने का एलान किया था। कैबिनेट की स्वीकृति से पहले ही राज्य सरकार ने प्रकाशन का प्रस्ताव जारी कर दिया है। इससे पहले उज्जैन से नागदा को अलग कर जिला बनाने की घोषणा की गई है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने शिवपुरी से पिछोर को भी अलग कर जिला बनाने की घोषणा की है। इससे पहले रीवा से मऊगंज को अलग कर जिला बनाया गया है। यहां कलेक्टर और एसपी की तैनाती भी हो गई है। नए जिले में 15 अगस्त को ध्वजारोहण भी किया गया था, जो विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने किया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *