MP News: Congress National President said on the murder of the youth – BJP made MP a laboratory of Dalit atroc

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


मध्य प्रदेश के सागर के खुरई में शुक्रवार को दलित युवक की पीट पीटकर हत्या करने के मामले में सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगेने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश के मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। गुंडों ने उसकी मां को भी नहीं बख्शा। सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री जी मध्य प्रदेश में लगातार होते दलित व आदिवासी उत्पीड़न एवं अन्याय पर चूं तक नहीं करते। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री केवल कैमरे के सामने वंचितों के पैर धो कर अपना गुनाह छुपाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने मध्य प्रदेश को दलित अत्याचार की प्रयोगशाला बना रखा है। भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराधों का रेट सबसे ज्यादा है, राष्ट्रीय औसत सेभी तीन गुना है। खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर कहा कि इस बार मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली है, समाज के वंचित व शोषित वर्ग को तड़पाने-तरसाने का जवाब आपको कुछ महीने बाद मिल जाएगा। भाजपा की विदाई निश्चित है।

दिग्गी बोले-रक्षाबंधन पर परिवार से मिलने जाऊंगा

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लिखा कि सागर में भाजपा का अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के गरीब लोगों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। संत रविदास जी महाराज का मंदिर बनाने से इन गरीबों का भला नहीं होगा। इन्हें अधिकार देना पड़ेगा। मैं स्वयं रक्षा बंधन पर इस परिवार से मिलने जाऊंगा। वहीं, यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रिमो मायावती ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर में संत रविदास का स्मारक बनाने की नींव रखी और अब वहां ऐसी वारदात भाजपा का दोहरा चरित्र बताती है। 

पीड़ित परिजनों ने की कार्रवाई की मांग 

सागर के खुरई में शुक्रवार को कुछ लोगों ने नितिन उर्फ लालू अहिरवार की पीट पीट कर हत्या कर दी। इस दौरान लालू की मां रामसखी और बहन अंजना को भी आरोपियों ने पीटा और बेपर्दा किया। मृतक के परिजनों का कहना है कि 2019 से मृतक की बहन से छेड़छाड़ का मामला कोर्ट में चल रहा है। आरोपी पीड़ित परिवार पर राजीनामा का दबाव बना रहे थे। इस घटना के बाद शनिवार को मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घर को बुलडोजर से गिराने की मांग की। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *