खेत पर फसल देखने के लिए गए थे, मौत का कारण स्पष्ट नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। खेत पर फसल देखने गए किसान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वह खेत पर अचेतावस्था में मिले थे। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण पता नहीं चल सका।
थाना बालाबेहट के अंतर्गत ग्राम महोली निवासी जगभान सिंह ग्रामीण (52) शुक्रवार को घर से खेत पर फसल को देखने के लिए गए थे। शाम तक वह लौटकर घर नहीं आए। इस दौरान जगभान के बड़े भाई खलक सिंह खेत पर चारा काटने के लिए पहुंचे। यहां उन्हें खेत पर जगभान सिंह संदिग्ध परिस्थिति में अचेतावस्था में जमीन पर पड़ा मिला। इसकी सूचना परिजनों को दी तो वह मौके पर पहुंच गए।
परिजन जगभान को जिला अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसके शरीर का परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस न शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने मौत का कारण अज्ञात बताया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारण का पता चलने की बात कही है। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है। वह तीन एकड़ जमीन पर खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।