ललितपुर। थाना कोतवाली अंतर्गत एक गांव से शनिवार को घर लापता हुई किशोरी का शव गांव के ही कुएं से बरामद हुआ। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। थाना कोतवाली के अंतर्गत एक गांव निवासी पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 26 अगस्त को वह पत्नी के साथ खेत गया था, घर पर उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर पर थी, जब वह शाम को घर आया, तो उसकी पुत्री घर पर नहीं थी, पड़ोसन ने बताया कि ग्राम प्रतापपुरा निवासी बबलू व राजकुमार आए थे और उसकी पुत्री को अपने साथ ले गए।
जब उसने आरोपियों से फोन पर पूछताछ की तो उन्होंने किशोरी के उनके पास होने से इन्कार किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। शाम को गांव के ही कुएं में किशोरी का शव मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रारंभिक जांच में प्रकाश में आया है कि मां को किशोरी का दुपट्टा व मोबाइल मिला था। लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। क्योंकि जिन लोगों पर आरोप है, वह लोग किशोरी की मां के मायके पक्ष से हैं। -मनोज कुमार, चौकी इंचार्ज दैलवारा