ललितपुर। शहर की एक सरकारी कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को पत्र देकर आरपीएफ के एक दरोगा पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने की बात भी पत्र में बताई गई है। शहर की एक सरकारी कॉलोनी निवासी पीड़िता ने एसपी को एक पत्र सौंपा है। महिला ने इसमें बताया है कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया है। इससे वह अकेली सरकारी कॉलोनी में निवास करती है। वह एक दिन रेलवे स्टेशन गई थी, जहां उसकी मुलाकात आरपीएफ में तैनात एक दरोगा से हुई थी।
महिला का आरोप है कि बातचीत के दौरान उसने अपनी व्यथा दरोगा को बताई तो दरोगा ने कहा कि उसकी पत्नी मर चुकी है, वह उसका सहारा बनेगा। इसके बाद दरोगा ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला का कहना है कि इसी बीच में दरोगा का स्थानांतरण बांदा हो गया, जब उसने दरोगा को फोन पर बांदा साथ ले जाने की बात कही तो दरोगा ने अपनी पत्नी व बच्चों का वहां आना जाना बताया, तब जाकर उसे दरोगा की पत्नी के जिंदा होने की बात पता चली।
महिला ने पत्र में बताया है कि हाल ही में विगत 14 अगस्त को दरोगा उसके पास आया, जहां उसने बंदूक की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दूसरे दिन भी नशे में उसके साथ दुष्कर्म किया, जब वह चिल्लाई तो वह अपना सामान छोड़कर भाग गया। महिला ने पुलिस अधीक्षक से दरोगा से जान माल सुरक्षा करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
महिला ने आरपीएफ के दरोगा पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है, इसकी जांच सीओ सदर को सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला ने आरपीएफ कमांडेंट को भी प्रार्थनापत्र भेजा है। विभागीय कार्रवाई कमांडेट स्तर से हो सकेगी। -मोहम्मद मुश्ताक, एसपी