ललितपुर। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने भगवान आदिनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन महर्रा को जनपद का परामर्शदाता (मेंटर) नियुक्त किया है। जिले के प्रत्येक उच्च शिक्षा संस्थान को नैक मूल्यांकन कराना जरूरी है। इस मूल्यांकन की प्रक्रिया में आने वाले व्यवधानों के सुझाव व समाधान के लिए नैक परामर्शदाता नियुक्त करता है। इसके अंतर्गत छह महाविद्यालय आते हैं। इनमें अभी तीन महाविद्यालय को भगवान आदिनाथ कॉलेज आफ एजुकेशन को दिया गया है। इसमें दीपचंद चौधरी महाविद्यालय ललितपुर, सुदर्शन डिग्री कॉलेज बांसी एवं महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज तालबेहट शामिल हैं। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति मुकेश पांडे ने संस्थान के प्रबंधक प्रदीप जैन, प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार जैन एवं आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. रोहित कुमार जैन को बधाई देते हुए इस कार्य की प्रशंसा की।