शराब पीने के लिए मांग रहे थे रुपये
बाइक सवार दो अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। बाइक सवार दो युवकों ने गोविंद सागर बांध पर स्थित कंट्रोल केबिन में घुसकर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों मारपीट कर दी। पुलिस ने दो अज्ञातों को खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शुक्रवार को गोविंद सागर बांध पर बने कंट्रोल केबिन में सिंचाई विभाग के कर्मचारी अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक वहां पर पहुंचे और कर्मचारियों से शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगे। रुपये देने से इंकार करने पर दोनों युवकों ने लाठी-डंडो से कर्मचारियों से मारपीट कर दी। जिससे कर्मचारी अमित कुमार घायल हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग गए। पुलिस ने पीड़ित अमित कुमार की तहरीर पर बाइक सवार दो अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीशंकर चंद ने बताया कि कर्मचारी से मारपीट करने वालोें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।