अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। रक्सा के गूढ़ा गांव के पास शनिवार देर-शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर विवाहिता से करीब दो लाख रुपये के गहने लूट लिए। लूटपाट करने के बाद बदमाश प्रेमनगर की ओर भाग निकले। विवाहिता से लूट की सूचना मिलते ही रक्सा पु़लिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के रास्तों की घेराबंदी की लेकिन, बदमाश पकड़ में नहीं आए। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी तलाश में जुटी है।
थाना रक्सा के सिमरा गांव निवासी मेवालाल सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। शनिवार शाम करीब छह बजे उनकी बहू वैष्णवी पाल पत्नी यशपाल (24) रक्षाबंधन पर्व मानने अपने भाई नितेंद्र के साथ बाइक से मायके गूढ़ा जा रही थी। वैष्णवी ने पुलिस को बताया जैसे ही वह लोग हाइवे से उतरकर गूढ़ा संपर्क मार्ग पहुंचे, पीछे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया। उन दोनों के गिर जाने पर बदमाशों ने तमंचा निकालकर वैष्णवी से सारे गहने उतारने को कहा। डर के वैष्णवी ने सारे गहने बदमाशों के हवाले कर दिए। उसने दो सोने की चेन, चांदी की कमरपेटी, मंगलसूत्र समेत अन्य जेवरात पहने थे। इनकी कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई। लूटपाट के बाद बदमाश कच्ची नहर के रास्ते प्रेमनगर की ओर भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों ओर घेराबंदी कराई लेकिन, बदमाशों का सुराग नहीं मिला। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार उपाध्याय के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।