अमर उजाला ब्यूरो
बबीना। कपड़ा मार्केट स्थित कॉस्मेटिक जनरल स्टोर के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया। गोदाम तंग गली में होने के कारण फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सकी। आसपास के घरों से पानी लेकर कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। आग से नष्ट हुए सामान की कुल कीमत छह से सात लाख रुपये बताई जा रही है।
कपड़ा मार्केट में सोनू साहू पुत्र नरेश साहू का गोदाम है। रविवार शाम को साढ़े छह बजे अचानक यहां शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गोदाम से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने सोनू साहू को जानकारी दी। सूचना पर बबीना पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
बबीना आर्मी एवं बीएचईएल से फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचीं। इससे पहले ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। गोदाम तंग गली में होने के कारण फायर ब्रिगेड 200 मीटर दूर मुख्य मार्ग पर खड़ा होना पड़ा। आग को पूरी तरह से बुझाने के लिए पानी के पाइप भी छोटे पड़ गए।
रविवार होने के चलते घटनास्थल के पास में बाजार लगा हुआ था। यहां भीड़ भी थी। पुलिस ने घटना की सूचना पर ही आसपास की दुकानों को बंद करवा दिया।