उरई। स्टेडियम में खेल दिवस के खेल सप्ताह में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें दो टीम फाइनल में पहुंची। जिनको खेल दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।
शहर के इंदिरा स्टेडियम में खो-खो प्रतियोगिता में कई टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल स्टेडियम और बाबई क्लब के बीच खेल गया। जिसमें बाबई की टीम 3-1 से विजेता हुई। दूसरा सेमी फाइनल मिलेनियम और बीएसबी के बीच हुआ। जिसमें मिलेनियम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 6-5 से विजेता हुई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच मिलेनियम और बाबई क्लब के बीच हुआ। जिसमें बाबई 9-2 से विजेता हुई। वहीं बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल स्टेडियम और एल्डि्रच स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें एल्डि्रच स्कूल 2-1 से विजेता हुई।
दूसरा सेमीफाइनल मैच बीएसबी और बाबई क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बाबई 10-3 से विजेता रही। फाइनल मैच में बीकेडी एल्डि्रच स्कूल और बाबई के बीच खेल गया। जिसमें बाबई 1-0 से विजेता रही। क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन ने उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सुनील कुमार, महेंद्र नाथ पटेल, सुरिंदर कौर, पल्लवी रानी, राकेश सिंह, मुकेश भारतीय, जीशान, नदीम आदि मौजूद रहे।