जालौन। एक बार रक्तदान करने से आप तीन लोगों का जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान से बढ़कर कोई कोई दान नहीं है। यह बात कोतवाली में आयोजित रक्तदान शिविर में सीओ रविंद्र गौतम ने कही। इस दौरान दो महिलाओं समेत 38 महादानियों ने रक्तदान किया।
रक्तकोष जिला पुरुष चिकित्सालय की ओर से कोतवाली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सीओ रविंद्र गौतम व कोतवाल विमलेश कुमार ने किया। रक्तकोष प्रभारी डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है। इस दौरान कश्मीरा, पूनम समेत कोतवाल विमलेश कुमार, विपिन, सतेंद्र, शशांक बाजपेई, अमर सिंह, विवेक मिश्रा, अनिल यादव, गौरव सिंह, मोहम्मद जैद, कपूर सिंह, कपिल सोनी, मोहम्मद रफीक, जावेद समेत 38 महादानियों ने रक्तदान किया। ब्ल़ड बैंक की काउंसलर गीता भारती, नितीशा तिवारी, कृष्ण कन्हैया, राकेश साहू, प्रमोद वर्मा, आफताब उल्ला, मेहराज खान, जितेंद्र आदि रहे।