Officials gave notice to remove the temple, the councilor said - remove the tomb first

मंदिर तोड़े जाने की फोटो।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर के सूर्यदेव नगर में बन रहे मंदिर को हटाने के लिए निगम के अधिकारियों ने नोटिस दिया है। इस मंदिर को हटाने की बात पर पहले भी बड़ा विवाद हुआ था। मई माह में महापौर पुष्यमित्र भार्गव इसे हटाने पर नाराज हो गए थे और उन्होंने कलेक्टर इलैया राजा टी को सख्त लहजे में पत्र लिखकर इस विषय में पूछा था कि बिना जानकारी दिए यह मंदिर कैसे तोड़ दिया गया। अब निगम के अधिकारियों ने ही फिर से बन रहे इस मंदिर को हटाने के लिए नोटिस दे दिया है। राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, क्षेत्र के भाजपा पार्षद बबलू शर्मा और अन्य लोग मिलकर अब मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं।

नगर निगम जोन 13 के वार्ड 81 में यह मंदिर बना है। यह राउ विधानसभा में आता है। मंदिर को नगर निगम ने मई माह में जनसुनवाई में आई एक शिकायत के बाद तोड़ दिया था। अब जो नोटिस दिया गया है उसमें लिखा है की बिना मंजूरी के सार्वजनिक जगह पर मंदिर बन रहा है, इसे निर्माण को तीन दिन में हटाएं नहीं तो हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इस नोटिस के बाद राउ विधायक जीतू पटवारी के साथ ही स्थानीय पार्षद व एमआईसी मेंबर अभिषेक उर्फ बबलू शर्मा भी भड़क गए हैं। पटवारी ने जहां निगम की कार्यशैली पर जमकर निशाना साधा तो वहीं शर्मा ने भी निगम के अधिकारियों को आड़े हाथ लिया है और कहा कि अज्ञात शिकायत पर इस तरह का नोटिस जारी किया गया है, ना शिकायतकर्ता की जानकारी ली गई है और ना ही पूरे मामले की। इस तरह की कार्यशैली से निगम के अधिकारी क्या जताना चाहते हैं?

कांग्रेस विधायक और भाजपा पार्षद मिलकर बनवा रहे मंदिर

इस नोटिस को लेकर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने निगम अधिकारियों से फोन पर बात की और इसका वीडियो भी सामने आया। इसमें उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजनीति का हिस्सा बन रहे हो, एक दिन पहले मधु वर्मा ने बैठक ली अगले दिन नोटिस पहुंचा दिया, ताकि फिर मधु वर्मा इस नोटिस को रुकवाएं और लोगों को बता सकें कि मैंने कार्रवाई रुकवा दी अब चुनाव में ध्यान देना। यह पूरी राजनीतिक चाल है, जिस मंदिर को बीजेपी पार्षद, मैं सभी रहवासी राशि देकर बनवा रहे, एक बार तुड़वा चुके फिर उसे नोटिस क्यों दिया? इस पर अधिकारी ने यही कहा कि शिकायत के आधार पर यह किया था। उधर मंदिर के मामले में नोटिस आने के बाद एमआईसी सदस्य अभिषेक बबलू शर्मा ने कलेक्टर और निगमायुक्त को पत्र लिखा और कहा कि शिकायत पर यह किस तरह हुआ इसकी पूरी जानकारी की फाइल दी जाए। मैंने अवैध मजार और अन्य निर्माण को लेकर शिकायत की पर इतनी तत्परता से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *