Student killed in road accident, truck crushed near trenching ground

सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार


इंदौर मे ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास सड़क हादसे में आईटीआई के स्टूडेंट की मौत हो गई। उसे एक ट्रक ने रौंद दिया। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम अजय पिता सीतराम निवासी देवास है। अजय बाइक पर अकेला जा रहा था। इस बीच उसे ट्रेंचिंग ग्राउंड के समीप एक ट्रक ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया। इसके अलावा अन्नपूर्णा क्षेत्र में एक मोबाइल दुकान संचालक की सड़क हादसे में मौत हो गई।

हादसा केसर बाग ब्रिज रोड पर हुआ। 28 वर्षीय सौरभ निवासी द्वारकापुरी को एक कार ने टक्कर मार दी। इससे वह गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट आई। राहगिर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

उधर परिवार को हादसे को लेकर शंका है। उनका कहना है कि सौरभ उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं है। वह दोस्तों के साथ गया था और रात को घर लौट रहा था। पुलिस टक्कर मारने वाली कार का पता जुटा रही है। उधर सौरभ के साथ गए दोस्तों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। उनका कहना है कि कार की टक्कर से ही सौरभ की मौत हुई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *