
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सीपरी बाजार के बूढ़ा भोजला के पास सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी गोद में बैठा डेढ़ साल का बेटा बाल-बाल बच गया। वह अपने पति के साथ बाइक से मंदिर जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार में जा रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मौत के बाद परिजन रोते बिलखते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
दिनारा के पुड़तला गांव निवासी दिनेश कुशवाहा ने बताया वह पत्नी रजनी (30) के साथ बाइक से उन्नाव बालाजी मंदिर जा रहा था। पत्नी डेढ़ साल के बेटे प्रशांत को गोद में लिए थी। जब वह लोग बूढ़ा भोजला के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति में आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पत्नी सिर के बल डिवाइडर पर गिर गई। इससे गंभीर घायल हो गई, जबकि दिनेश और बेटे को चोट नहीं आई थी।
रजनी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया था। रविवार दोपहर रजनी की मौत हो गई। रजनी की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। 13 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसके चार बेटी और एक बेटा है। पति दिनेश पैर से दिव्यांग है। वह पति के साथ मिलकर खेती करती थी।