
परिजन उसी जगह ट्रैफिक संभाल रहे हैं, जहां शालिनी की एक्सीडेंट में मौत हुई थी।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अब तक आपने चौराहों पर यातायात व्यवस्था संभालते ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ही देखा होगा, लेकिन इन दिनों उज्जैन के चामुंडा माता चौराहे पर एक बेटी के परिजन यह काम कर रहे हैं। परिजन ऐसा इसलिए कर रहे हैं, ताकि जैसे इनकी बेटी की मौत सड़क हादसे से हुई है, वैसी किसी की न हो।
जानकारी के अनुसार उज्जैन निवासी 44 वर्षीय शालिनी शर्मा बीएसएनएल में अकाउंट अफसर के पद पर कार्यरत थीं। शुक्रवार शाम को चामुंडा माता चौराहा पर तेज गति से आई बस की चपेट में शालिनी शर्मा की मौत हो गई थी। हादसे के बाद शालिनी के परिजन और शहर के लोग उसी चौराहे पर पहुंचे। उन्होंने उज्जैन जिला प्रशासन का खराब यातायात व्यवस्था की ओर ध्यान दिलाने के लिए धरना दिया। परिजन प्रतीकात्मक रूप से दो घंटे यातायात व्यवस्था संभाल कर शालिनी को अनूठी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।