Ujjain: Union Minister Singh visited Baba Mahakal, took blessings of Baba Mahakal from Nandi Hall

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने महाकाल के दर्शन किए।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


केन्द्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह शुक्रवार को प्रवास के दौरान उज्जैन पहुंचीं, जहां उन्होंने सर्वप्रथम श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। नंदी हॉल से भगवान का आशीष प्राप्त किया। 

उज्जैन प्रवास के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भूतभावन बाबा महाकालेश्वर के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नंदी हॉल से ही बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन किया और नंदी हॉल में बैठकर वे ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आई। 

इस पूजन-अर्चन के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से मंदिर प्रबंध समिति सदस्य राजेन्द्र शर्मा ‘गुरु’ एवं पुजारी राम शर्मा ने श्री महाकालेश्वर भगवान का चित्र, प्रसाद व उत्तरीय वस्त्र भेंट कर सुश्री रेणुका सिंह का सम्मान किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें