Politics statement On Chhattisgarh CM Baghel Tomar says In BJP rule all agencies perform their responsibilitie

नरेंद्र सिंह तोमर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए। यहां एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की जब सरकार होती है तो कानून का राज होता है। सभी एजेंसियां स्वतंत्रता पूर्वक अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाह करती हैं और जो गलत हुआ वह गलत भरेगा।

बताते चलें, छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा है कि आने वाले समय में चुनाव हमें बीजेपी के साथ-साथ ED और CBI के खिलाफ भी लड़ना है। इस बयान पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बयान दिया है।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान को सौदागर कहने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस का जो गठबंधन है, वह ठग बंधन है और जनता ने इनको पूरी तरह निगलेक्ट कर दिया है। इसलिए खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी यह प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुरैना में बयान दिया था कि सीएम शिवराज सिंह चौहान जनता की सौदागर हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें