
सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत अभी तक एक हजार रुपए प्रति माह महिलाओं को दिया जा रहा है। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के पर्व रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की लाड़ली बहनों को उपहार दे सकते हैं। मुख्यमंत्री चौहान रविवार को जंबूरी मैदान में आयोजित लाड़ली बहना सेना सम्मेलन में लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार प्रतिमाह मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए करने की घोषणा कर सकते हैं।
रक्षाबंधन पर्व से पहले मुख्यमंत्री ने करीब एक लाख से अधिक लाड़ली बहनों का भोपाल में सम्मेलन बुलाया है। प्रदेश में इस समय करीब एक करोड़ 30 लाख से अधिक लाड़ली बहनें हैं। सम्मेलन का सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिसे शहरों में वार्ड स्तर पर और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर लाड़ली बहनें एकत्रित होकर सुनेंगी। मुख्यमंत्री महिलाओं से संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने 10 अगस्त को रीवा में कहा था कि मैं बहनों के रक्षाबंधन को खास बनाने वाला हूं। इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि रविवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रुपए मासिक किश्त को बढ़ाकर 1250 कर सकते हैं। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए उस पर लगने वाले वैट को भी कम कर सकते हैं।
यातयात दबाव के चलते मार्ग रहेंगे परिवर्तित
जंबूरी मैदान में कार्यक्रम के दौरान बोर्ड ऑफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चैराहा, महात्मा गांधी चैराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा। पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोंल पम्प तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा। इसके चलते वैकल्पिक मार्ग अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे।