MP News Yoga guru Krishna Mishra honored with wife by US organization

योग गुरु कृष्णा मिश्रा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अमेरिका की एक संस्था द्वारा योग गुरु कृष्णा मिश्रा को पत्नी सहित सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के लिए उनके निस्वार्थ मानव कल्याण की भावना और प्रयासों को भी खूब सराहा गया।

बता दें कि यह सम्मान योग गुरु कृष्णा को सर्वधर्म प्रार्थना दिवस के तहत 8वें ग्लोबल हीलिंग डे के उपलक्ष्य में पत्नी सहित सम्मानित किया गया। यह सम्मान इन्हें अमेरिका की न्यूयॉर्क सेंट जॉन यूनिवर्सिटी की ओर से मिला है। बताते चलें, आगामी ग्लोबल हीलिंग डे 2024 टोरंटो (कनाडा) में आयोजित होगा।

कौन हैं योग गुरु

इंदौर के रहने वाले वरिष्ठ समाज सेवक और अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु कृष्णा मिश्रा समाज के उपेक्षित वर्गों को भी भारत की निश्छल प्राचीन धरोहर योग का लाभ प्रदान करने के सफल प्रयास लगातार करते हुए दिखाई दिए हैं। इसी क्रम में योग गुरु कृष्णा मिश्रा के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 के अवसर पर समाज के सबसे उपेक्षित वर्ग किन्नर समुदाय के लिए भी योग सत्र का आयोजन किया था। साथ ही उन्होंने ने इंदौर में महिला कैदियों को आवश्यक सामान और सौंदर्यीकरण उत्पाद प्रदान करने के लिए भी काम किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *