नगर पालिका : साढ़े सात करोड़ के विकास कार्यों को सर्व सम्मति से किया गया पारित
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। नगर पालिका पालिका की बोर्ड बैठक में हंगामे बीच 119 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। कुछ प्रस्तावों में संशोधन के बाद सभी प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई। इस दौरान स्वकर व होर्डिंग कर बढ़ाने पर हंगामा भी हुआ। वहीं, सौ प्रतिशत स्वकर बढ़ाए जाने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सदस्यों ने 20 प्रतिशत स्वकर बढ़ाए जानेे पर सहमति दे दी। बैठक में फिलहाल 7.50 करोड़ के विकास कार्यों को सर्वसम्मति से पास किया गया।
शनिवार को नगर पालिका की बोर्ड बैठक हंगामे की बीच संपन्न हुई। सबसे लंबी चर्चा स्वकर लागू करने को लेकर हुई। विगत दस वर्षों से गृहकर (स्वकर) की धनराशि में वृद्धि न होने के कारण पालिका ने सीधे दोगुना स्वकर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, जिसका सदस्यों ने घोर विरोध किया।
सदस्यों ने कहा कि नगर की जनता पर सीधे दोगुना गृहकर लगाना उचित नहीं है, क्योंकि ललितपुर बुंदेलखंड का सबसे पिछड़ा जिला है। यहां पर लोगों की आय के संसाधन नहीं हैं। इसलिए लोगों पर एक साथ इतना आर्थिक बोझ नहीं डालना चाहिए, चर्चा के बाद बीस प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए फिलहाल प्रस्ताव को पास किया गया। उधर, होर्डिंग कर बढ़ाने पर भी हंगामा हुआ।
ये रहे मौजूद : बैठक में अध्यक्ष सरला जैन, सदस्य सोन सिंह, मिथलेश करन कुशवाहा, मोहनी विवेक, पुष्पा अरविंद, जानकी प्रसाद, रजनी अमरदीप, जितेंद्र राठौर, उदयप्रताप, अशोक पंथ, अफजुल रहमान, मुस्तफा खां, दीपा विनोद, सविता गिरधारी, पूजा आनंद यादव, शिवानी अमित कुशवाहा, कुंदनपाल, आलोक जैन मयूर, कीर्ति अमित, जगदीश यादव, रामकिंकर पटैरिया, मोहम्मद बारी, फरजाना बानो, रमेश कुमार उर्फ गांधी, धर्मवीर कुशवाहा, गिरीश पाठक के अलावा नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी निहालचंद्र, कार्यालय अधीक्षक रमाकांत तिवारी, कर निर्धारण अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, कर अधीक्षक राजेश कुुमार आदि उपस्थित रहे।
साढ़े सात करोड़ रुपये के 99 नगर विकास प्रस्तावों पर लगी मोहर
नगर पालिका की बोर्ड बैठक में शहर के 26 वार्डों में नगर विकास के 99 प्रस्ताव लाए गए, इसमें वार्डों में नाली निर्माण के संबंधित प्रस्ताव थे, यह सभी प्रस्ताव बोर्ड से आम सहमति कर पास किए हैं, इन सभी प्रस्तावों की लागत साढ़े सात करोड़ रुपये के करीब है।
ये भी निर्णय लिए गए
-शहर में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे : बोर्ड बैठक में शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया, इस प्रस्ताव में सदस्यों ने पालिका कार्यालय व दैलवारा स्थित कान्हा गोवंश आश्रय स्थल में प्रत्येक पटल पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की संस्तुति की है।
-होर्डिंग पर कर वसूली के लिए नया नियम पारित : नगर पालिका में पिछले दस वर्षो से होर्डिंग की कर वसूली नहीं हो पा रही थी। जबकि ग्राहकों से जमकर पैसा वसूल किया जा रहा था। पुरानी कर वसूली की नीति के तहत होर्डिंग साइट संचालक कोर्ट चले गए थे। अब नगर पालिका ने इसके लिए नए नियम तैयार किए हैं, जिससे इन होर्डिंग से विज्ञापन कर वसूलकर पालिका की आय बढ़ाई जा सके।
-गणेश शंकर विद्यार्थी भवन के ऊपर हॉल की स्वीकृति : गणेश शंकर विद्यार्थी भवन के ऊपर हॉल बनाने की स्वीकृति का प्रस्ताव नगर पालिका में लाया गया, जिसको पालिका बोर्ड ने पारित किया। हालांकि हॉल के निर्माण से वार्ड नंबर 15 के सभासद को आपत्ति हुई, लेकिन बहुमत के सामने उनकी एक न चली।
-पथ विक्रेताओं के लिए चयनित होगा स्थान : जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियम अधिनियम 2014 के अंतर्गत पथ विक्रेताओं के लिए जगह देखी जानी है, इसके लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया है। इसमें तीन सभासद भी शामिल रहेंगे।