25 जुलाई को की थी मारपीट, परिवार के पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। एक माह पूर्व मारपीट में घायल वृद्धा की शनिवार को मौत हो गई। मृतका के पुत्र रामलाल ने चचेरे भाई-भाभी व भतीजों पर जमीन के विवाद के चलते मारपीट करने और उससे मौत होने का आरोप लगाया। पुलिस ने पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कस्बा बार निवासी बड़ी बहू (90) की हालत शनिवार को बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। मृतका के पुत्र रामलाल ने बताया कि 25 जुलाई को उसकी मां खेत पर स्थित मकान में थीं। इसी दौरान उसका चचेरा भाई, भाभी अपने पुत्रों के साथ खेत पर पहुंचे और यहां लगे पेड़ों पर पेट्रोल डालकर आग लगाने लगे। जब उसकी मां ने रोका तो आरोपियों ने मारपीट कर दी थी। मारपीट से मां अंदरुनी चोटें आई थी। इसकी शिकायत थाना बार पुलिस से भी की थी। मारपीट के बाद बड़ीबहू घर पर ही बिस्तर पर थी। शनिवार को उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के दो पुत्री व एक पुत्र हैं। पुलिस ने वीरेंद्र सहित पांच के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पोस्टमार्टम में वृद्धा की उम्र अधिक होने के चलते स्वाभाविक मौत होना पाया गया है।
रामलाल ने बताया कि उसकी मां के नाम पर 3.50 एकड़ जमीन है। इसको लेकर उसके चचेरे भाई व उसके परिजनों से हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा था। बार के प्रभारी निरीक्षक थाना मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।