ग्रामीण क्षेत्रों में बेच रहा था, कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
ललितपुर। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को एक किलो तीन सौ ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया। वह एमपी से गांजा खरीदकर लाया था, युवक ग्रामीणों क्षेत्रों में गांजा बेच रहा था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीशंकर चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार की देर रात गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि हाईवे पर गोविंद सागर बांध तिराहे के पास एक युवक गांजा लिए है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ लिया। उसके पास मिले थैले में एक किलो तीन सौ ग्राम सूखा गांजा रखा हुआ मिला।
आरोपी ने अपना नाम महेंद्र निवासी ग्राम ककरुवा बताया। आरोपी ने बताया कि वह गांजे को मध्य प्रदेश क्षेत्र से खरीदकर लाता है और जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेचकर मुनाफा कमाता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया।
गांजे सहित युवक को पकड़ने वाली पुलिस टीम में सदर चौकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह, सिपाही धीरेंद्र कुमार, अमित राजपूत और राकेश शामिल रहे। संवाद