– मंडल के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन के दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन की शुक्रवार को शुरुआत हुई, जिसमें वक्ताओं ने कहा कि टिकट चेकिंग कर्मचारी रेलवे के राजदूत होते हैं। उनका यात्रियों से सीधा जुड़ाव होता है। इस दौरान ऑर्गेनाइजेशन के मंडल के नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
विकास भवन में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय एमएसएमई राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा ने किया। इस दौरान मंडल इकाई के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई, जिसमें एमके गौरी को अध्यक्ष, निखिल खोटे को सचिव, धीरज दास को कोषाध्यक्ष, प्रियंक पुरोहित को वर्किंग प्रेसिडेंट, उमर खान, डीके शर्मा, भारत भूषण बिरथरे व शैलेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष, गोविंद कुमार, आरती तमौरी, परमानंद व एलएन मीणा को संयुक्त सचिव, साकेत यादव व रविंद्र राजन को संगठन सचिव, नीरज त्रिपाठी को ऑडिटर एवं वैभव अग्रवाल, प्रीति राज, प्रमोद दमेले, राजवर्धन मिश्रा, शिव बालक, सुरेंद्र सिंह, तीरथ कश्यप, अवधेश कुमार, धीरज साहू, विनय मिश्रा, देवेंद्र सिंह, मनीष शुक्ला, पवन कुमार, अभिषेक भटनागर व रईस खान को कार्यकारिणी सदस्य पद की शपथ दिलाई गई।
इससे पूर्व ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष सिंह ऋषि ने कहा कि सभी टिकट चेकिंग स्टाफ अपने कर्तव्यों का पालन करें, जिससे समाज में छवि उज्ज्वल हो। कार्यक्रम संयोजक व राष्ट्रीय संयुक्त सचिव संजय सिंह ने कहा कि टिकट चेकिंग स्टाफ फ्रंटलाइन वर्कर हैं और वे रेलवे के राजदूत हैं। इस दौरान महेंद्र नाथ श्रीवास्तव, शिवशंकर प्रसाद, शिरीष उपाध्याय, तूइन घोष आदि ने भी विचार प्रकट किए। संचालन यशवंत परिहार ने किया। आभार उमर खान ने जताया।