अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर अभियंताओं ने ही पलीता लगा दिया। हालात यह हैं कि इस योजना के तहत बन रही कुल 36.35 किलोमीटर लंबी सड़क समयसीमा (जून माह) खत्म होने के बाद भी पूरी नहीं हो सकी। इन सड़कों का काम कब तक पूरा होगा, इस बारे में अभियंता कुछ सटीक नहीं बता पा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के जरिए केंद्र सरकार 500 से अधिक आबादी वाले ग्रामीण इलाकों को मुख्यालय से जोड़ने की सड़क बनाने का पैसा देती है। झांसी में पांच विभिन्न सड़कों के लिए केंद्र सरकार ने करीब 16.50 करोड़ रुपये पीडब्ल्यूडी की पीएमजीएसवाई शाखा को दिए। इससे इकाई ने इटाइल मार्ग (6 किमी), बछेरा संपर्क मार्ग (7 किमी), देवल संपर्क मार्ग (5.1 किमी), मोंठ-इमलिया संपर्क मार्ग (7.25 किमी) एवं अवधपुरा संपर्क मार्ग (11 किमी) का निर्माण पिछले साल आरंभ कराया। यह पूरा जून माह के भीतर अलग-अलग समयसीमा में पूरा कराया जाना था लेकिन, अभियंताओं की लापरवाही से एक संपर्क मार्ग छोड़कर कोई भी पूरा नहीं हो सका। सबसे बुरे हाल में इटाइल एवं बछेरा संपर्क मार्ग है। इन संपर्क मार्ग में अभी पचास फीसदी काम भी पूरा नहीं हो सका है।
बारिश की वजह से अभी काम में कुछ विलंब हुआ है। जल्द ही इसमें तेजी लाई जाएगी। अधूरी सड़कों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराया जाएगा।
राजीव लाल
अधिशासी अभियंता (पीएमजीएसवाई)