अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। प्रेमनगर इलाके में रेलवे कर्मचारी ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। वह वर्कशाप में काम करता था लेकिन, पिछले एक माह से अनुपस्थित चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि दोबारा वर्कशाप में जाने पर उसे काम पर नहीं लिया गया। इस वजह से मानसिक तनाव में आकर उसने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
प्रेमनगर के नगरा के रामघाट कॉलोनी निवासी रवि 36 रेलवे वर्कशाप में काम करता था। परिजनों का कहना है कि पिछले एक महीने से वह ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। तीन दिन पहले उसकी पत्नी रवि को जबर्दस्ती लेकर वर्कशाप पहुंंची। उसके बिना सूचना दिए गैर हाजिर रहने की वजह से ड्यूटी पर नहीं लिया गया। इसके बाद से वह वर्कशाप के चक्कर काट रहा था। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार रात वह प्रेमनगर मंदिर के पास मुंबई रेलवे ट्रैक से गुजर रही एक ट्रेन के सामने कूद गया। बुरी तरह घायल हो जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते-बिखलते पहुंच गए। प्रेमनगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस के मुताबिक रवि शराब पीने का आदी था। इस वजह से वह काम पर नहीं जाता था। वहीं, प्रेमनगर इंस्पेक्टर आनंद सिंह के मुताबिक परिजनों के आरोपों की छानबीन कराई जा रही है।