उरई। गोरखपुर से आ रही पनवेल एक्सप्रेस तकनीकी खराबी के कारण कालपी स्टेशन पर करीब पौन घंटा खड़ी रही। इससे यात्री परेशान रहे७
शुक्रवार की शाम 6:51 बजे गोरखपुर से पनवेल जाने वाली पनवेल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15065 कालपी यमुना ब्रिज से गुजर रही थी तो अचानक खड़ी हो गई। अचानक प्रेशर कम होने से चालक ने इसकी सूचना झांसी कंट्रोल रूम और कालपी स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस टीएन पांडे को दी। चालक ने उतरकर देखा तो पता चला कि एसी कोच में लगी बैटरी की पत्ती निकलकर हौजपाइप से टकरा रही थी, जिससे हौजपाइप निकल गई और ट्रेन खड़ी हो गई। जैसे तैसे चालक हौजपाइप ठीक कर ट्रेन को धीरे-धीरे कालपी स्टेशन तक लेकर आया। कालपी में मौजूद सीएंडडब्लू स्टाफ ने बैटरी की पत्ती को यथा स्थान पर लगाया तब जाकर ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हुई। इसके चलते ट्रेन लगभग 47 मिनट खड़ी रही। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।