उरई। इंस्पायर अवार्ड योजना में अभी तक किसी भी स्कूल से आवेदन नहीं हुआ है। इसमें कोई भी स्कूल रुचि नहीं दिखा रहा है। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही भी सामने आ रही है। बीएसए चंद्रप्रकाश ने इस पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी कर आवेदन कराने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

इंस्पायर अवार्ड योजना भारत सरकार की अनूठी योजना है। इसमें बच्चों के विकास और वैज्ञानिक सोच का तरीका मिलता है। इस योजना में हर वर्ष उत्तर प्रदेश से 10 बच्चों को जापान जाने का अवसर मिलता है। इंस्पायर अवार्ड योजना के प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता का कहना है कि इस बारे में बीएसए के साथ भी मीटिंग हुई थी, जिसमें प्रत्येक विद्यालय के कोऑर्डिनेटर के रूप में विज्ञान अध्यापक, विज्ञान संचारक की मीटिंग की गई थी और निर्देश भी दिए गए थे।

इसके बाद भी अभी तक एक ही पंजीयन नहीं कराया गया है, जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के 550 एवं एडेड 40 विद्यालय, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय और सीबीएसई बोर्ड के मान्यता प्राप्त विद्यालय मदरसा एवं संस्कृत पाठशाला के विद्यालय हैं। इस योजना में विद्यालय के पांच-पांच छात्र-छात्राओं का पंजीकरण किया जा सकता है। इस योजना में सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय का पंजीकरण किया जा सकता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *