
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालौन जिले मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एसटीएफ कानपुर यूनिट और डकोर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने पचास हजार के शातिर इनामी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया ईनामी फतेहपुर जिले का निवासी है। पुलिस ने उसे फतेहपुर जिले से ही गिरफ्तार किया है।
फतेहपुर जिले के किशनपुर, धाता व डकोर कोतवाली में कई संगीन मामलों में वाछित फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के भौनापुर गांव निवासी नरेंद्र निषाद को शुक्रवार को एसटीएफ व थाना पुलिस ने फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अमोली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर है। उस पर डकोर थाना में जानलेवा हमला, डकैती के दो अलग अलग मामले दर्ज हैं। वहीं, फतेहपुर के किशनपुर थाना में दो मामले व धाता में गैंगस्टर एक्ट सहित दो मामले दर्ज हैं। वह पिछले डेढ़ वर्ष से कोर्ट से वांछित चल रहा था।