Bhopal News: BJP candidate Dhruvnarayan Singh said - I want only Kamal Nath to contest elections in front of m

भाजपा प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह ने कहा कि उनके सामने पीसीसी चीफ कमलनाथ चुनाव लड़े। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस बीच मध्य विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह ने शनिवार को मीडिया के सवाल पर पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपने सामने चुनाव लड़ने की चुनौती दे दी। दरअसल ध्रुवनारायण सिंह से मीडिया ने पूछा कि आप किसके खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए। इस पर ध्रुव नारायण सिंह ने कहा कि इधर उधर का कोई उचक्का मेरे सामने नहीं आए। मैं सीधे कमलनाथ जी को इनवाइट करता हूं। 

वहीं, ध्रुवनारायण सिंह ने कि मध्य विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण कैंसर की तरह फैला है। क्षेत्र जातिवाद की चपेट में है। सिंह के कहा कि देश में मोदी और मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने जो काम किए है। उसके आधार पर ही जनता एक बार फिर मध्य प्रदेश में कमल खिलाएगी।  इस अवसर पर ध्रुवनारायण सिंह ने अपने कार्यकाल के समय के कामों को बुक भी जारी की। 

बता दें भाजपा ने हारी सीटों में 39 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसमें ध्रुवनारायण सिंह को मध्य विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है। ध्रुवनारायण सिंह 2008 से 2013 तक मध्य विधानसभा में विधायक थे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें