Bhopal News: Nursing home will be built in GMC, Medical Education Minister said – patients will get modern fac

मंत्री विश्वास सारंग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में नर्सिंग कॉलेज, हॉस्टल, ओपीडी रजिस्ट्रेशन का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार नए सुविधाओं के निर्माण कार्यका शिलान्यास समेत दो हजार बिस्तर के अस्पताल व इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का लोकार्पण करेंगे। 

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को बताया कि गांधी मेडिकल कॉलेज में 727 करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों की सौगात मिलने जा रही है। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। सारंग ने लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं में निरंतर विस्तार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सोमवार को गांधी मेडिकल कॉलेज में 482 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित दो बिस्तरीय अस्पताल एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का लोकार्पण करेंगे। मंत्री ने बताया कि सीएम 17 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से नवीन ओपीडी भवन, 27 करोड़ 4 लाख रुपए की लागत से नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्टल तथा ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। साथ ही वे 199 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से  गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में 150 से 250 सीट एवं पीजी सीट वृद्धि परियोजना की भी शुरूआत करेंगे। इससे भोपाल सहित प्रदेश में रहने वाले मरीजों को विश्वस्तरीय गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो सकेंगी।

इमरजेंसी मेडिसिन विभाग यह सुविधाएं मिलेगी 

इमरजेंसी मेडिसिन विभाग को लेकर मंत्री ने बताया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति के साथ हमीदिया अस्पताल में आने वाले मरीज का पहले इलाज प्रारंभ होगा, वहीं परीक्षण और अन्य औपचारिकताएं बाद में की जाएगी। इससे घायल या बीमार मरीज को अविलंब इलाज उपलब्ध किया जाना सुनिश्चित होगा। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी मेडिसिन विभाग शुरू होने के साथ ही इस बात का भी अध्ययन किया जाएगा कि मरीज को कितनी देर में चिकित्सकीय सुविधाएं, जांच या ऑपरेशन की सुविधाएं मुहैया की जा रही हैं और किन प्रयासों के द्वारा उस समय को और कम किया जा सकता है।

यह होगी विशेषताएं 

– परिजनों के लिए सुविधा जनक वेटिंग एरिया

– स्टाफ कलर कोडेड ड्रेसेस में रहेगा 

– मेडिसिन विभाग के पास ही रेडियोलॉजी विभाग, जिससे जांच समय पर हो सकें

– आधुनिक सुविधायुक्त ऑपरेशन थिएटर 

 

नए भवन में होगी यह सुविधाएं 

मंत्री ने बताया कि हमीदिया अस्पताल के ब्लॉक-1 के भूतल पर ही रेडियोलॉजी विभाग कार्यरत होगा। इससे मरीजों को जांच के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अत्याधुनिक रेडियोलॉजी मशीन के साथ अत्याधुनिक रेडियोलॉजी की सुविधाएं भी शुरू की जाएगी। यहां नई बिल्डिंग में अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित सेंट्रल क्लीनिक लैब प्रारंभ होगी।   

– सर्व सुविधायुक्त राष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप ब्लड बैंक 

– दो हजार बिस्तरों में 240 आईसीयू बेड शामिल होंगे 

– नवजात शिशु के लिए एसएनसीयू 

– अत्याधुनिक उपकरणों के साथ 19 ऑपरेशन थिएटर 

– 350 क्षमता का ऑडिटोरियम ब्लॉक-2 की 12वीं मंजिल पर होगा। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें