Banjara reached Kotwali due to fear of encounter, he escaped from the court by dodging the police, teams were

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उरई में कोर्ट में पेशी के लिए जा रहा आरोपी पुलिस को चकमा देकर परिसर से भाग गया था। एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया था। इससे पहले ही एनडीपीएस एक्ट के आरोपी ने शुक्रवार की सुबह कोतवाली में सरेंडर कर दिया।

भागने के बाद से ही पुलिस की चार टीमें उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है। कोंच कोतवाली पुलिस ने 18 अगस्त को रात पंचानन चौराहे के समीप कोंच नगर निवासी पवन यादव उर्फ बंजारा को एक किलो 120 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा था।

पुलिस पवन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने के लिए शनिवार को कोर्ट ले गई थी। यहां आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। एसपी डॉ. ईरज राजा ने दोषी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। साथ ही उपनिरीक्षक संजय पाल ने सिपाहियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज भी कराई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें