Ujjain: Young man found unconscious in the room, doctors told him dead when he reached the hospital

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के 18 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत हुई है। वह कमरे में बेसुध हालत में पड़ा मिला। परिजन सुबह 4:30 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

पुलिस ने बताया संपत नगर निवासी सोहन पिता सुरेश सिंह की संदिग्ध मौत हो गई। मौत का कारण पता नहीं चला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चल सकता है। मृतक के भाई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सोहन से रात 8 बजे बात हुई थी। सोहन खाना खाकर सोने चला गया। सुबह करीब 4 बजे परिजनों ने कमरे में बेड से नीचे बेसुध पड़ा देखा। उसे जगाने की कोशिश की तो नहीं उठा। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

खाना न देने पर ढाबे के कर्मचारी को पीटा

उज्जैन के निकास चौराहा स्थित मां कालिका ढाबे के कर्मचारी को रात 1:30 बजे खाना देने से मना करने पर गुंडों ने पीट दिया। गाली गलौज के बाद लाठी से उसके सिर पर भी वार किया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया सुदामा उर्फ प्रांजल पिता यशवंत राठौर (26) ढाबे पर काम करता है। रात डेढ़ बजे दो बदमाश शराब के नशे में ढाबे पर जाकर भोजन के लिए बोले लेकिन रात ज्यादा हो गई थी और खाना खत्म हो गया था तो कर्मचारी ने उन्हें खाना देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर कालू उर्फ सूर्या व एक अन्य बदमाश ने कर्मचारी से मारपीट कर दी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें