तालबेहट-मड़ावरा। शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को स्टांप वेंडर्स हड़ताल पर रहे। उन्होंने स्टांप एवं निबंधन मंत्री को संबोधित मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपे।

तहसील तालबेहट के स्टांप विक्रेताओं की हड़ताल से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टांप विक्रेताओं ने स्टांप एवं निबंधन मंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी श्रीराम यादव को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से स्टॉक होल्डिंग कंपनी पर लगाम कसने, स्टांप विक्रेताओं को उचित कमीशन देने, आईडी जारी करने आदि प्रमुख मांगे हैं। इसके चलते मात्र दो बैनामे हो सकें। ज्ञापन देने वालों में मयंक त्रिपाठी, अमित कुमार, ललित अगरिया, प्रशांत श्रीवास्तव,संजीव मिश्रा आदि प्रमुख रहे।

उधर, मड़ावरा तहसील में उपजिलाधिकारी चंद्रभूषण प्रताप को दिए ज्ञापन में बताया कि कुछ शातिर बड़े स्तर पर ई-स्टांप पेपर की स्कैनिंग करते हुए जालसाजी की जा रही है जिससे शासन को लाखों रुपये का राजस्व का घाटा लग रहा है साथ ही स्टांप विक्रेताओं के रोजगार भी ठप पड़े हैं। इस मौके पर रमेशचंद्र कुशवाहा, भवानी सिंह, सुनील कुमार, रामगोपाल, अभय राजा, रामलाल, चंचल विश्वकर्मा, अमोल, कच्छेदी लाल, महेश कुशवाहा, नीलेश कुमार, लखन कुशवाहा, भागीरथ, रामसिंह, महेश निरंजन, रामकिशोर गंधर्व, किशोरीलाल आदि स्टांप वेंडर मौजूद रहे।

स्टांप वेंडर्स की प्रमुख मांगे

1-प्रदेश में सभी पंजीकृत वेंडर्स को विभाग द्वारा परिचय पत्र जारी किया जाए।

2-ई-स्टांप पर आम आदमी द्वारा आसानी से पहचाने जाने वाला सुरक्षा फीचर्स की व्यवस्था की जाए।

3-ई-स्टांप की बिक्री निबंधन विभाग अथवा वित्तविभाग द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर द्वारा की जाए।

4-एक लाख रुपये की स्टॉक होल्डिंग पर 250 रुपये कमीशन दिलाया जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें