अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। जनपद की 468 ग्राम पंचायत सचिवालय सिंगल स्कैन सहूलियत से लैस हो गईं। अब इनके जरिए लोग क्यूआर कोड स्कैन करके आसानी से विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। पंचायती राज अफसरों के मुताबिक इसकी मदद से ऑफ लाइन मोड में भी सभी भुगतान किए जा सकेंगे। ग्राम सचिवालय से रेलवे आरक्षण टिकट भी आसानी से बुक कराए जा सकेेंगे।

ग्राम्य विकास महकमे ने पिछले वर्ष सभी 498 ग्राम पंचायतों के सचिवालय आधुनिक किए थे। पंचायत सचिवालय से ही जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, खसरा खतौनी, पीएम सम्मान निधि, कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र, पेंशन रजिस्ट्रेशन समेत अन्य कार्य कराए जाने थे लेकिन, इन सचिवालय में फोर जी नेटवर्क न होने से इन सुविधाओं का ग्रामीण फायदा नहीं उठा पाते थे। नेटवर्क न होने से ग्रामीणों को शहर के चक्कर काटने पड़ते थे। इन सारी दिक्कतों को देखते हुए सभी सचिवालय में सिंगल स्कैन क्यूआर कोड स्थापित किए गए हैं। इनके जरिए ऑफ लाइन माध्यम से आवश्यक सुविधाओं के शुल्क चुकाकर आसानी से दस्तावेज समेत सुविधाएं हासिल की जा सकती हैं। डीपीआरओ जगदीश राम के मुताबिक 468 ग्राम पंचायतों में यह सुविधा आरंभ कर दी गई जबकि शेष 28 ग्राम पंचायतों में यह जल्द ही आरंभ कर दिया जाएगा।

ग्राम सचिवालय से ही बुक कराए जा सकेंगे रेल टिकट

ग्राम पंचायतों में स्थित सचिवालयों से ग्रामीण आरक्षित रेल टिकट भी बुक करा सकेंगे। इसके लिए उनको अब रेलवे स्टेशन के चक्कर नहीं काटने होंगे। पंचायती राज अधिकारियों के मुताबिक सिंगल स्कैन की मदद से आसानी से टिकट बुक कराए जा सकेंगे। यह सुविधा भी आरंभ कर दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *