उरई। विकास भवन स्थित कार्यालयों का सीडीओ ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अनुपस्थिति अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटकर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।

विकास भवन स्थित कार्यालयों का सीडीओ भीमजी उपाध्याय ने शुक्रवार की सुबह औचक निरीक्षण किया। अधीक्षण अभियंता लघु सिंचाई कार्यालय में अधिशासी अभियंता राजेश कुमार गुप्ता, कनिष्क सहायक राकेश द्विवेदी, लेखाकार देवेंद्र मिश्रा, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के वरिष्ठ सहायक अभिनव कुमार गुप्ता नदारद मिले। सहायक निबंधक कार्यालय के जिला प्रबंधक आमोद कुमार 17 अगस्त से अनुपस्थित चल रहे हैं। समाज कल्याण विभाग में समाज कल्याण अधिकारी विकास सत्यम त्रिपाठी, सहायक प्रबंध निदेशक राजकुमार, सहायक लेखा विशाल गुप्ता अनुपस्थित मिले। उपस्थिति रजिस्टर के अनुसार सहायक प्रबंधक राजकुमार 23 तारीख से अनुपस्थित हैं। जिला युवा कल्याण विभाग में बीओ प्रकाश सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ सहायक मैराज अहमद खान अनुपस्थित मिले। प्रकाश सिंह 23 अगस्त से और मैराज 24 से अनुपस्थित हैं। परियोजना अधिकारी डूडा के निरीक्षण में सीएलटीसी अनुज कुमार, अलग-अलग दिनों में अनुपस्थित पाए गए।

परियोजना अधिकारी नेडा कार्यालय पर ताला लटक रहा था। यहां भी परियोजना अधिकारी नेडा राकेश कुमार, वरिष्ठ लिपिक राकेश कुमार त्रिवेदी अनुपस्थित मिले। पशुपालन विभाग में वरिष्ठ सहायक नीलिमा, वाहन चालक शशिकांत अनुपस्थित पाए गए। जिला समाज कल्याण विभाग में जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक अमित कुमार श्रीवास्तव, छात्रावास अधीक्षक किरन पाल नहीं मिले। कंप्यूटर ऑपरेटर धमेंद्र सिंह 11 अगस्त से अनुपस्थित चल रहे हैं।

जिला पूर्ति कार्यालय में पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार व चतुर्थ श्रेणी कर्मी मोहम्मद रहीस अनुपस्थित पाए गए। मोहम्मद रहीस 22 अगस्त से अनुपस्थित हैं। रेशम विभाग में सहायक रेशम अधिकारी मनोज कुमार अनुपस्थित मिले। इस पर सीडीओ ने अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए। वहीं अनुपस्थित मिले कर्मचारियों को तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें