
सांसद शंकर लालवानी
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
शहर में नाइट कल्चर के दौरान बढ़ रहे अपराध और नशाखोरी के मुद्दे पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि नाइट वर्किंग समय की जरुरत है। इंदौर सेंट्रल इंडिया के आईटी हब के रुप में स्थापित हो रहा है, लेकिन नाइट कल्चर की आड़ में जो अपराधी सक्रिय है। उसे सख्ती से रोक लगाना चाहिए। रही बात नशे की तो यह सिर्फ सरकार और प्रशासन द्वारा नहीं रोका जा सकता है। इसके लिए समाज में जनजागरण भी जरुरी है।
सांसद लालवानी ने कहा कि राजवाड़ा, सराफा देर रात तक खुले रहते है। वहां कोई अपराध नहीं होते है। जिन स्थानों पर अपराध होते है, वहां पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता है। सांसदों को विधायक का उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती है। इसके लिए वह जो फैसले लिए जाएंगे, वे सभी कार्यकर्ताअेांं के लिए मान्य होंगे।
उन्होंने कांग्रेस की चुनावी तैयारियों के सवाल पर कहा कि दिग्विजय सिंह शासनकाल में मध्य प्रदेश बीमारु राज्य था। भाजपा सरकार ने बीस सालों में बेहतर औद्योगिक वातावरण दिया है। भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।
सांसद ने कहा कि हमने अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया है। जनता को गुमराह करने वाली कांग्रेस को इस रिपोर्ट कार्ड का जवाब देना चाहिए। कांग्रेस के पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है। पिछले चुनाव में जनता ने उन्हें खुद को साबित करने का मौका दिया था, लेकिन उन्होंने तबादला उद्योग शुरू कर दिया। किसानों से किया वादा भी उन्होंने पूरा नहीं किया।