
दिव्या शर्मा और बॉलीवुड एक्ट्रेस रागिनी खन्ना
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट दिव्या शर्मा ने कार्यक्रम ‘ऑन स्टेज लाइव सेलिब्रिटी मेकअप विथ रागिनी खन्ना’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस रागिनी खन्ना का लाइव मेकअप किया। आरएनटी मार्ग स्थित रवीन्द्र नाट्य गृह ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्या शर्मा ने मेकअप से जुड़ी बारीकियों पर चर्चा की। कार्यक्रम में रागिनी खन्ना ने नामित विजेताओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया। इस कार्यक्रम में क्रिएटिव ब्राइडल लुक एवं माइक्रो ब्लेडिंग के बारे में जानकारी दी गई।
कई मशहूर वेब सीरीज में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर चुकीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने कहा कि ‘‘मेकअप आर्ट के जरिए दिव्या शर्मा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। मुझे खुशी है कि इस कार्यक्रम के जरिए इंदौर के युवाओं को मेकअप कला की बारीकियों को जानने समझने का अवसर मिल रहा है।
कार्यक्रम के बारे बताते हुए दिव्या शर्मा ने कहा कि ‘‘किसी भी पर्सनालिटी के विकास और सफलता में मेकअप का खास स्थान होता है, क्योंकि मेकअप उसे लोगों की नजरों में लाता है और अगर कोई देखने वाला ही न हो तो आप ताजमहल ही बना लें, क्या फर्क पड़ता है। हमारा सिद्धांत है – ‘नो कॉम्पिटिशन, वनली कोलाबोरेशन’, और हम ‘घर-घर स्टार्टअप, हर घर स्टार्टअप’ में विश्वास करते हैं।