single citizen delivery portal mp

अभिजीत अग्रवाल
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


अर्जुन रिछारिया. मप्र सरकार दो महीने के अंदर single citizen delivery portal लांच करने की योजना बना रही है। इस पोर्टल के आने के बाद मप्र के नागरिकों को सभी योजनाओं का लाभ एक ही पोर्टल पर मिल सकेगा। अमर उजाला से बातचीत में यह जानकारी एमपीएसईडीसी के प्रमुख अभिजीत अग्रवाल ने दी।

लाभ दिलाने के लिए खुद आएगा मेल

एमपीएसईडीसी के प्रमुख अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि आने वाले समय में यह पोर्टल predictable तकनीक पर काम करेगा। इसका मतलब यह है कि आपका पूरा डाटा इस पोर्टल पर पहले से फिट रहेगा और पोर्टल खुद आपको बता देगा कि आप किस योजना के लिए पात्र हैं। अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि अभी हम मप्र के 2.60 परिवारों का डेटा मैंटेन कर रहे हैं। प्रदेश में 1.8 करोड़ समग्र कार्डधारकों का आधार वैरिफिकेशन भी हो चुका है। आने वाले समय में जब इस पोर्टल पर किसी व्यक्ति के आधार, समग्र आईडी, पात्रता पर्ची की जानकारियां उपलब्ध होंगी तो यह पोर्टल खुद ही योजनाओं की जानकारी संबंधित व्यक्ति तक भेज देगा। 

60 साल उम्र होते ही आ जाएगा पेंशन का मेल

अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि यदि इस पोर्टल पर किसी नागरिक का पूरा डेटा मौजूद है और वह 60 साल का होता है तो पात्र होने पर उसे खुद ही पेंशन के लिए मेल आ जाएगा। इस तरह से लोगों का समय भी बचेगा और अधिकारियों और कर्मचारियां का भी समय बचेगा। 

बार बार नहीं देना पड़ेगी कागजों की जानकारी

अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि अभी किसी भी योजना के लिए नागरिकों का हर कागज बार बार लगाना पड़ता है। इसमें यह समस्या खत्म हो जाएगी। एक बार डाटा अपलोड होने के बाद जीवनभर आपको कभी भी वह कागज दूसरी बार नहीं देना पड़ेगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें