Ujjain The woman misbehaved with the security personnel slapped the supervisor

सुपरवाइजर से महिला ने की अभद्रता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक विवाद का मामला सामने आया है। महाकाल महालोक मे एक महिला श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि महिला ने सुरक्षाकर्मियों से की अभद्रता की। मौके पर पहुंचे सुपरवाइजर को थप्पड़ मार दिया। मामले को लेकर दोनों पक्ष ने थाने में आवेदन दिया है।

महिला ने सुपरवाइजर को थप्पड़ जड़ा

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब छह बजे एक महिला ऑटो रिक्शा में बैठकर महाकाल महालोक पहुंची थी। वहां ऑटो को महाकाल महालोक के भीतर ले जाना चाहती थी। गेट पर सुरक्षाकर्मी सपना और अंकित ने ऑटो को आगे बढने से रोक दिया। महिला ऑटो में बैठकर अंदर जाने के लिए सुरक्षाकर्मियों से विवाद करने लगी। महिला ने महाकाल महालोक में ई-कार्ट को देखकर कहा कि जब दूसरे वाहन अंदर चल सकते है, तो ऑटो भी अंदर जाना चाहिए। इस बीच मौके पर पहुंचे सुरक्षा सुपरवाइजर आकाश करैय्या ने महिला को समझाने का प्रयास किया। महिला ने आकाश को थप्पड़ मार दिया। वहीं, पूजा गोयल, सपना और अंकित से झूमाझटकी की। इसमें सुरक्षाकर्मियों को महिला के नाखून से चोट लगी है।

मामले में दोनों पक्ष थाने पहुंचे

दोनों पक्ष महाकाल थाने पहुंचे। पुलिस ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने महिला के खिलाफ आवेदन दिया है। लखनऊ निवासी महिला जान्हवी पांडे ने भी आवेदन दिया है, लेकिन कार्रवाई करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उसे जो करना है वह लखनऊ जाकर करेंगी। महिला का आरोप है कि सुपरवाइजर और गार्ड ने उसका हाथ पकड़ा था। महिला गार्ड पूजा की शिकायत के खिलाफ 107/16 मे प्रतिबंधात्मक करवाई की गई।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *