MP News: Samajwadi Party declared four candidates, fielded Meera Yadav from Niwari, retired judge from Bhander

समाजवादी पार्टी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। समाजवादी पार्टी ने निवाड़ी से मीरा यादव और दतिया की भांडेर सीट से सेवानिवृत्त जिला जज आरडी राहुल को उम्मीदवार बनाया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निजी सचिव गंगाराम के हस्ताक्षर से जारी सूची में पूर्व विधायक मीरा यादव को निवाड़ी से उम्मीदवार बनाया गया है। छतरपुर के राजनगर से बृजगोपाल पटेल उर्फ बबलू पटेल, दतिया की भांडेर विधानसभा सीट से सेवानिवृत्त जिला जज आरडी राहुल (अहिरवार) और भिंड की मेहगांव विधानसभा सीट से डॉ. बृजकिशोर सिंह गुर्जर को उम्मीदवार बनाया गया है। चारों विधानसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने से यहां पार्टी को सफलता मिलने की आशा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें