मामूली बारिश में अंडरब्रिज में तीन फुट तक भर जाता है पानी, ग्रामीण परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी
तालबेहट। रेलवे अधिकारियों की लचरता के चलते सैन्य क्षेत्र के समीप बने अंडरब्रिज में जलभराव होने से केंद्रीय विद्यालय के बच्चों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ब्रिज के नीचे जलभराव होने से बच्चे विद्यालय न पहुंच सके। इससे विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही।
दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग व्यस्ततम रेल मार्गों में से है। यहां माताटीला मार्ग पर सैन्य क्षेत्र होने के कारण सैनिकों के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अंडरब्रिज बनाया था। आसपास के लोगों का कहना है कि ब्रिज बनते समय उन्होंने रेलवे अधिकारियों से जलभराव होने की समस्या बनी रहने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। अब बारिश के दौरान इसमें जलभराव होने से आवागमन प्रभावित हो जाता है।
मंगलवार की रात में शुरू हुई मूसलाधार बारिश से अंडरब्रिज में काफी पानी भर गया। सुबह सात बजे करीब तीन फुट तक पानी भरा होने से केंद्रीय विद्यालय जाने वाले बच्चे व स्कूली वाहन वहां से नहीं निकल पाए। वाहन चालकों ने सुरक्षा की दृष्टि से आगे जाने से साफ मना कर दिया। जिससे विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम रही।
बताते चलें कि इस मार्ग पर स्थित माताटीला, थाना गांव, बनगुवाकलां, फुटेरा आदि गांव के लोगों को प्रतिदिन काम से तालबेहट आना पड़ता है। ऐसी हालत में उन्हें काफी चक्कर लगाकर बिगारी या भरतपुरा से होकर जाना पड़ा। इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय के अध्यापकों सहित आसपास निवास करने वालों ने रेलवे अधिकारियों से समस्या का समाधान कराने की मांग की।
उनका कहना है कि जब कुछ घंटों की बारिश में पुल के नीचे जलभराव की इतनी विकराल स्थिति है तो यदि लगातार बारिश होने पर यहां की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।