उरई। जिले में सभी नौ ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए गए हैं। बीएसए चंद्रप्रकाश ने बताया कि महेबा ब्ल़ॉक और कालपी नगर के बीईओ दिग्विजय सिंह को नदीगांव ब्लॉक, सुनील कुमार राजपूत को नदीगांव ब्लॉक से महेबा ब्लॉक और कालपी नगर का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।
नेत्रपाल सिंह को माधौगढ़ से कुठौंद और ज्ञानप्रकाश अवस्थी को रामपुरा से डकोर ब्लॉक का बीईओ बनाया गया है। कोंच और उरई नगर क्षेत्र की बीईओ शैलजा व्यास को जालौन ब्लॉक और नगर क्षेत्र का बीईओ बनाया गया है। कुठौंद के बीईओ शैलेंद्र कुमार को उरई और कोंच नगर का बीईओ बनाया गया है। उन्हें कदौरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
मुक्तेश कुमार को डकोर से माधौगढ़ ब्लॉक, अमर सिंह वर्मा को जालौन से रामपुरा ब्लॉक की जिम्मेदारी दी गई है। कोंच के बीईओ रंगनाथ को बीईओ कोंच ब्लॉक के साथ मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बीएसए ने बताया कि सभी स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।