संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 23 Aug 2023 11:58 PM IST
उरई। जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में जिले की बिजली की किल्लत व बिजली बिलों का अधिक आने का मुद्दा छाया रहा। इसके अलावा शहर में नो इंट्री के चलते व्यापारियों का माल समय से उनके गोदामों में न पहुंच पाने की भी समस्या उठाई गई। सीडीओ ने बैठक में मौजूद उद्यमियों को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।
विकास भवन सभागार में आयोजित उद्योग बंघु की बैठक सीडीओ भीमजी उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कालपी के व्यापारी ने जिले में चल रही बिजली कटौती से होने वाली समस्याओं को रखा। उन्होंने बताया कि बिजली न मिलने से दुकानदार व व्यापारियों के साथ साथ आम लोग भी परेशान हो रहे हैं। युवा उद्यमी दीपक शर्मा ने बताया कि उसने कुछ समय पहले ही आरओ प्लांट लगाया है, लेकिन बिजली विभाग की ओर से खपत से ज्यादा बिल भेजा जा रहा है। यह समस्या उसकी अकेली ही नहीं हैं। अधिक बिल भेजे जाने से तमाम व्यापारी उद्यमी, दुकानदार खासे परेशान हैं। जिस पर सीडीओ ने अधिशासी अभियंता को बिल सही करके जमा करवाने का बात कही। कोंच उद्योग ऑनर्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल पटेल ने कहा कि नो इंट्री के चलते व्यापारियों का माल वाहन उनके गोदामों तक नहीं पहुंच पाते हैं। जिससे व्यापारियों को खासी परेशानी होती है। हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने कहा कि इंडस्ट्रीयल एरिया में फीडर न होने से उद्यमियों को बिजली नहीं मिल पा रही है। इसके साथ ही नए उद्यमों को स्थापित करने के लिए बैंंक लोन भी नहीं दे रही है। जिससे उद्योग लगाने वाले लोगों को निराशा हो रही है। सीडीओ ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। कोशिश की जाएगी कि विभागीय स्तर पर व्यापारी परेशान न रहे।