उरई। खेल सप्ताह के दूसरे दिन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बालक वर्ग में नैतिक व बालिका वर्ग में दिव्या ने बाजी मारी।
इंदिरा स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस पर साप्ताहिक खेल कार्यक्रम में दूसरे दिन भी खेल जारी रहे। दूसरे दिन फाइनल एकल मुकाबले में बालिका वर्ग में दिव्या गोस्वामी ने प्रथा को हराया और बालक वर्ग में नैतिक ने प्रदुम्न को हराया। डबल बालिका वर्ग में नैतिक व सागर की जोड़ी ने अंश सविता व अभय यादव को हराया। बालिका वर्ग में दिव्या गोस्वामी व गौरी की जोड़ी ने कंचन नागर व रवीना को हराकर विजेता बनी।
पुरुष वर्ग के एकल मुकाबले में भीमेंद्र सिंह ने राज शर्मा को हराया। डबल्स मुकाबले में भीमेंद्र व महेश की जोड़ी ने राज शर्मा व यशदीप को हरा दिया। मैच में निर्णायक की भूमिका सुनील कुमार, महेंद्र नाथ पटेल, सुरिंदर कौर, पल्लवी रानी, राकेश सिंह, मुकेश भारतीय आदि रहे। प्रतियोगिता में सादिल अंसारी,जीशान, मनोज, आकाश बाथम, आदि मौजूद रहे।