संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 22 Aug 2023 11:46 PM IST
माधौगढ़। पशुओं को नदी पार कराते समय व्यक्ति के लापता होने के दूसरे दिन भी उसका कहीं पता नहीं चला। जिससे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मंगलवार को नदी में डूबने की आशंका के चलते पूरे दिन गोताखोर तलाश करते रहे।
कोतवाली क्षेत्र के असहना गांव निवासी ब्रह्मा परिहार (47) सोमवार को पशुओं को चराने नदी के उस पार गया था। शाम को पशुओं के घर पहुंचने के काफी देर बाद बाद भी जब वह नहीं पहुंचा तो परिजनों को इसकी चिंता हुई। जिस पर उन्होंने उसकी खोजबीन की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सूचना पर दरोगा नन्हें लाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर नदी में खोजबीन शुरू की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। ब्रह्मा के बड़े भाई कैलाश, प्रहलाद, मोहन, रामसिया का कहना है कि ब्रह्मा पत्नी रीता बच्चों के साथ अलग रहते थे। उसके न मिलने से पत्नी रीता पुत्री शिवानी,पूजा,रागनी, पुत्र शिवम,सत्यम का रो रोकर बुरा हाल है।