संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 22 Aug 2023 11:54 PM IST
आटा (जालौन)। हाईवे पर ईंट लादकर जा रहे ट्रैक्टर में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर सड़क के किनारे खंदक में पलट कर गिर गया। ट्रैक्टर में दबने से मजदूर की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया है।
कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना से मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर पर ईंट लादकर जा रहे ट्रैक्टर में आटा थाना क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाईवे स्थित नवीन गल्ला मंडी के पास ट्रक ने से टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर खंदक में गिरकर पलट गया। ट्रैक्टर के बोनट पर सवार भोगनीपुर थाना क्षेत्र के हलदरपुर गांव निवासी नंदलाल उर्फ मंगली (52) दब गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबे मजदूर को बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना पाकर पहुंचे फुफेरे भाई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगली भट्ठे पर ईंट लादने का काम करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। जिससे वह अधिकांश समय भट्ठे पर ही रहकर मजदूरी करता था। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। हादसे से हाईवे पर लगभग 20 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा।